- पत्रकारों ने दर्ज कराया विरोध
एफएनएन, रुद्रपुर : दिल्ली में किसान आंदोलन की कवरेज कर रहे पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरोध में आज यहां श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्ज कराया। पत्रकारों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने लोकतंत्र पर प्रहार किया है। पत्रकार मनदीप पुनिया किसान आंदोलन की कवरेज कर रहे थे । लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया जो उचित नहीं है । पत्रकारों ने कहा
कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और दिल्ली पुलिस लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ का गला घोटना चाहती है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पत्रकार को रिहा नहीं किया गया तो प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजीव चावला ,महामंत्री आकाश आहूजा, रंजीत कुमार, हिमांशु नरूला ,राजीव सहित तमाम पत्रकार शामिल थे।