Thursday, February 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया पहुंचे देहरादून, देवभूमि बिजनेस डायलॉग में हुए...

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया पहुंचे देहरादून, देवभूमि बिजनेस डायलॉग में हुए शामिल

एफएनएन, देहरादून : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में विभिन्न तबकों को साधने में जुट गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पार्टी की रणनीति और अभियान को धार देने देहरादून पहुंचे हैं। यहां पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही सिसोदिया ने देवभूमि बिजनेस डायलॉग के जरिये व्यापारियों की थाह ली।

मंगलवार को आयोजित बिजनेस डायलॉग में आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य के प्रमुख व्यापारियों को बुलाया और उनकी समस्याओं को हर स्तर पर उठाने का भरोसा दिया। आप ने बिजली, पानी और रोजगार आदि मुद्दों के साथ-साथ व्यापारियों की व्यवहारिक दिक्कतों को भी अपने एजेंडे में शामिल किया है। देवभूमि बिजनेस डायलॉग में आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के प्रमुख कारोबारियों को आमंत्रित किया है। जिनके साथ सिसोदिया का संवाद जारी है।

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज से दो दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड में रहेंगे। सिसोदिया मंगलवार दोपहर देहरादून में व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम को उत्तरकाशी रवाना होंगे। बुधवार को उत्तरकाशी में रोड शो व जनसभा करेंगे। यह जानकारी सोमवार को आप की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे देहरादून पहुंचेंगे। यहां होटल पैसेफिक में दोपहर 12 बजे देवभूमि बिजनेस डायलाग कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह उत्तरकाशी रवाना होंगे। उत्तरकाशी में रात्रि प्रवास के बाद बुधवार सुबह दस बजे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान जाएंगे। उत्तरकाशी शौर्य स्थल में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

इसके बाद उत्तरकाशी में ज्ञानसु टनल से विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मनीष सिसोदिया काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। यहां से वह उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने जाएंगे। इसके बाद वह नरेंद्रनगर में खादी विलेज का भ्रमण करेंगे। यहां से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments