एफ एन एन, देहरादून : देहरादून में बुधवार से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का महासमर शुरू हो रहा है। आज क्रिकेट का खुमार जोर पकड़ेगा और अगले पांच दिन तक बरकरार रहेगा। यह मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं क्रिकेट की दुनिया के धुरंधरों को लाइव खेलते देखने के लिए देहरादून के लोग उत्साहित हैं।
- वेस्टइंडीज व न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला आज
अगले पांच दिन तक देहरादून में भारत, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के लीजेंड क्रिकेटर चौके-छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे। बुधवार को शाम साढ़े सात बजे से वेस्टइंडीज व न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड लीजेंड्स : रोस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्काट स्टायरिस, शेन बांड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हापकिंस और हामिश बेनेट।
- हाई स्कोरिंग पिच पर बारिश बनेगी गेंदबाजों के लिए मददगार
टी-20 में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड दर्ज है। यह कारनामा फरवरी 2019 में अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के विरुद्ध किया था। इस मैच में अफगानिस्तान ने 278 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जो टी-20 में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर भी है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए भी यहां उसी तरह की पिच तैयार की गई है।
इससे दर्शकों को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। हालांकि, अगर मैच के दौरान या पहले वर्षा हो गई तो पिच गेंदबाजों के पक्ष में पलट जाएगी। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर रवि कुमार ने बताया कि इस बार भी पिच को अफगानिस्तान सीरीज की तरह ही तैयार किया गया है।
पिच पर हल्की घास छोड़ी गई है, जिससे बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के मनोरंजन के लिए हाई स्कोरिंग पिच तैयार की है। लेकिन, मैच के दौरान अगर वर्षा आती है तो समीकरण बदल भी सकते हैं। ऐसे में पिच पर नमी होने से गेंद हरकत करने लगेगी, जिससे बल्लेबाजों को गेंदों को पढ़ने में परेशानी पेश आएगी।
- मास्टर ब्लास्टर समेत चार टीमों के खिलाड़ी पहुंचे दून
सीरीज के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत अन्य दिग्गज क्रिकेटर भी मंगलवार को देहरादून पहुंच गए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे चार्टेड प्लेन से भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में होटल तक पहुंचाया गया।
इससे पहले खिलाड़ियों के आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में खेल प्रशंसक उनके दीदार के लिए एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे। हालांकि, कड़ी सुरक्षा के चलते प्रशंसक खिलाड़ियों के ज्यादा करीब नहीं जा पाए और दूर से ही उनके फोटो खींचते रहे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त सचिन तेंदुलकर ने एक बच्चे को आटोग्राफ जरूर दिया।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के दिग्गज सोमवार को ही देहरादून पहुंच गए थे। भारतीय टीम होटल हयात में ठहरी हुई है। सचिन की झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक हयात के बाहर भी जमा थे। सचिन ने होटल में प्रवेश करते समय हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया।