- रुद्रपुर के होटल सोनिया में हुआ डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर मीट का आयोजन
एफएनएन, रुद्रपुर : देश की अग्रणी अगरबत्ती निर्माता कंपनी साइकिल अगरबत्ती के डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर मीट का आयोजन होटल सोनिया रुद्रपुर में किया गया। डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर मीट की अध्यक्षता कंपनी के नॉर्थ इंडिया हेड कृष्ण टण्डन ने की। कार्यक्रम में डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए कंपनी की ओर से लांच की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर रूप कृष्ण ने कंपनी के नए उत्पाद फोटोस अगरबत्ती को लांच किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि शुद्धता गुणवत्ता को हमेशा कंपनी प्राथमिकता देती है। इसे और मजबूत करने की दिशा में कंपनी ने ग्राहक सेवा केंद्र और एक वेबसाइट लॉन्च की है जिसमें ग्राहकों को और बेहतर सेवा मिल सकेगी। आने वाले वक्त में कंपनी अपने विस्तार और उत्पादों के प्रचार और प्रसार के लिए तैयारी कर रही है, जिसका सीधा फायदा डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर को मिलेगा।
श्री कृष्ण ने बताया कि उत्तराखंड में रोजगार की दिशा में हजारों लोग इस कंपनी से जुड़े हैं तथा कंपनी की प्राथमिकता हमेशा स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने की रही है। उत्तराखंड में लगभग सभी जिला मुख्यालयों पर कंपनी के प्रतिनिधि स्थानीय स्तर पर नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर कंपनी के सभी बड़े डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद थे।