एफएनएन, किच्छा : साईबर ठगों ने स्थानीय व्यापारी को अपना शिकार बनाते हुए करीब 59 हजार रुपये की ठगी कर ली, सूचना मिलते ही व्यापारी द्वारा साईबर क्राईम सहित स्थानीय पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाही की मांग की है। दी गयी तहरीर में स्थानीय व्यापारी नवी पुत्र नूर खां निवासी वार्ड 12 ने बताया है कि उसका खाता एचडीएफसी बैंक में है जिसमें से यूपीआई के द्वारा करीब 59 हजार रुपये का ट्राजेक्शन किया गया, जिसकी सूचना टोल फ्री नम्बर के माध्यम से मुझे प्राप्त होने पर उक्त मामले की जानकारी पीड़ित द्वारा साईबर क्राईम में दी गयी। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा उक्त मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना देते हुए कार्रवाही की मांग की गयी है।