Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडआसानी से कुचले जा सकेंगे साइबर अपराधियों के फन

आसानी से कुचले जा सकेंगे साइबर अपराधियों के फन

  • कुमाऊं स्थानांतरित की जाएंगी साइबर क्राइम की सभी विवेचनाएं

एफएनएन, देहरादून: साइबर अपराधियो के फन अब आसानी से कुचले जा सकेंगे। नई व्यवस्था में कुमाऊं परिक्षेत्र की सभी विवेचनाएं दून से स्थानांतरित की जाएंगी, इससे जांच में तेजी आएगी। यहां तैनाती से पहले चयनित स्टाफ को देहरादून साइबर थाने में एक माह की ट्रेनिंग दी जाएगी।बता दें कि शासन ने कुमाऊं में साइबर थाने को हरी झंडी दे दी है। इसका सबसे ज्यादा फायदा वहां जिलों में रहने वाले उन शिकायतकत्र्ताओं को होगा, जो अभी तक दून जाते थे। साथ ही संबंधित विवेचनाएं ट्रांसफर होने से विवेचकों की भी कम दौड़भाग होगी। जिन साइबर अपराधियों की निगरानी अभी दून से हो रही है, उनका डोजियर भी कुमाऊं साइबर थाने को सौंपा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments