एफएनएन, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर के एक घर से दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं। इसमें एक 15 साल का लड़का है, जबकि दूसरी 9 साल की बच्ची है। दोनों के शव एक कमरे के बिस्तर पर पड़ा मिला। वहीं दूसरे कमरे में बच्चों की मां बेहोशी हालत में पड़ी हुई थी। पिता घर से गायब है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को दोपहर दो बजे एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि पांडव नगर के शशि गार्डन में एक घर का दरवाजा बंद है और उस घर का सदस्य गायब है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर बाहर से बंद पाया। दरवाजे को खोलकर जब पुलिस अंदर पहुंची तो एक कमरे के बिस्तर पर दो बच्चों के शव पड़े मिले। वहीं उसकी मां दूसरे कमरे में बेहोश पड़ी थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहीं श्यामजी (42) घर से गायब मिले।
श्यामजी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है
पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस श्यामजी की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पिता ने ही दोनों बच्चों की हत्या कर मौके से फरार हो गया।