एफएनएन, दिल्ली: 100 से अधिक हत्या करने वाले डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा उर्फ ‘डॉक्टर डेथ’ की गिरफ्तारी उसके मोबाइल रिचार्ज करने से संभव हुई। पुलिस टीम को पता चला कि फोन राजस्थान के दौसा में रिचार्ज हुआ है। उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए टीम दौसा पहुंची और एक मंदिर के आश्रम के बाहर एक हफ्ते तक निगरानी करती रही। पूरी तरह पुख्ता करने के बाद टीम ने उसे दबोचा। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने बाबा का हुलिया बनाया हुआ था।
6 साल में 125 किडनी ट्रांसप्लांट…किए अनगिनत कत्ल; ऐसे हुई अपराध की दुनिया में एंट्री
RELATED ARTICLES