- आरटीपीसीआर की कीमत होगी 1600 और एंटीजन की 750 रुपये
एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड में भी अब सरकारी व निजी लैब में कोरोना टेस्ट के लिए नए सिरे से रेट तय किए जा रहे हैं। रेट कितने रखे जाएं, इसे लेकर शासन में मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि यहां भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर आरटीपीसीआर के रेट 1600 रुपये और एंटीजन टेस्ट के रेट 750 रुपये किए जा सकते हैं। प्रदेश में अभी सरकारी व निजी लैब में कोरोना टेस्ट के लिए 2400 रुपये के रेट तय हैं। पहले यह रेट 4500 रुपये थे। सरकारी अस्पतालों में मरीजों से पैसा नहीं लिया जाता। यह पैसा सरकार अस्पतालों को देती है। वहीं, निजी लैब में मरीजों को स्वयं परीक्षण का खर्च उठाना पड़ता है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में हाई कोविड शहरों से आने वाले लोगों का बार्डर पर आरटीपीसीआर, एंटीजन अथवा ट्रू नेट टेस्ट कराना अनिवार्य किया है। इसके अलावा प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए आमजन भी निजी अस्पतालों में टेस्ट करा रहे हैं। कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश ने अपने यहां आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत घटा कर 1600 रुपये की है। इसके बाद से ही प्रदेश में भी आरटीपीसीआर की कीमत कम करने का दबाव पड़ रहा है।