Friday, August 8, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकोरोना में गरीब राशन कार्ड धारक तक पहुँचे उनका हक

कोरोना में गरीब राशन कार्ड धारक तक पहुँचे उनका हक

  •  भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कसी कमर, जिला पूर्ति अधिकारी से जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा

एफएनएन,रुद्रपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने विगत दिनों से आ रही राशन वितरण समस्या को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी से भेंट की। अरोरा ने पूर्ति अधिकारी से विस्तार पूर्णक वार्ता की, जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री खाद्य योजना के अंतर्गत सफेद राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिए जाना सुनिश्चित करने और शतप्रतिशत पात्रो को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी से कहा। जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा APL कार्ड धारकों को कोरोना संकट के मद्देनजर प्रति कार्ड 20 किलो राशन देनी की योजना का राशन वितरण अगले एक सप्ताह में प्रारम्भ हो जायेगा। शिव अरोरा ने कहा जिन राशन कार्ड धारकों को उनके ऑनलाइन कार्ड नही होने की समस्या आ रही है वह अपना कार्ड प्ले स्टोर में mera rashan ऐप डाउनलोड कर उसके माध्यम से अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं । पता लग जाएगा कि उनका राशन कार्ड ऑनलाइन है या नही। उसके बाद भी सस्ता गल्ला दुकान धारक आपको राशन नही दे रहा या आपका कार्ड ऑनलाइन नही हुआ ऐसा कहता है तो उसकी शिकायत हमारे प्रत्येक विधानसभा के बनाये गए राशन वितरण के सयोजक से कर सकता है या पूर्ति विभाग को इसकी जानकारी दे सकता है। सेवा ही संग़ठन पार्ट -2 की व्यवस्था में सभी विधानसभा में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के समन्वयक जिमसें रुद्रपुर विधानसभा से रुद्रपुर दक्षिणी मण्डल में महावीर कश्यप -07417399646, उत्तरी मण्डल से राजेश जग्गा- 9837259750,ग्रामीण मण्डल जगदीश विश्वास-9639378000 , बाजपुर विधानसभा से विकास गुप्ता-9927047577,काशीपुर विधानसभा से राजेंद्र सैनी- 9927499688,जसपुर विधानसभा से हरप्रीत सिंह- 9917730001, खटीमा विधानसभा से नवीन कन्याल- 8384899589, नानकमत्ता विधानसभा से किशोर जोशी – 9759995289 ,किच्छा विधानसभा से अनिल यादव- 9411159909 एव सितारगंज विधानसभा से अमित सलूजा – 7500562022 संग़ठन की तरफ से कार्य करेंगे । शिव अरोरा ने कहा जिले में किसी भी राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण सम्बन्धित कोई समस्या हो तो अपनी विधानसभा अनुसार दिये नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।बैठक में जिला समन्वयक राशन वितरण प्रणाली गुंजन सुखीजा, नगर उपाध्यक्ष राजेश जग्गा, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा महावीर कश्यप, ग्रामीण मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष जगदीश विश्वास , कपिल कुमार, मयंक कक्कड़, आलोक शील आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments