Friday, August 8, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीदिल्ली में कोरोना: बीते 24 घंटे में मिले 131 नए मरीज, 5...

दिल्ली में कोरोना: बीते 24 घंटे में मिले 131 नए मरीज, 5 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत, संक्रमित दर 0.22 फीसदी

एफएनएन, दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले में लगातार गिरावट जारी है। दैनिक मामलों में कमी के साथ मौत का आंकड़ा भी नीचे आ रहा है। सोमवार को कोरोना के 150 से कम मामले सामने आए। 16 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 131 संक्रमित मिले और 16 मरीजों की मौत हुई। 22 फरवरी के बाद सोमवार को एक दिन में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं और 5 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौत हुई है। 355 स्वस्थ भी हुए। संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसदी रह गई है। दिल्ली में अबतक 14,31,270  लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,03,205 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से कुल 24,839 मौते हो चुकी हैं। मृत्युदर 1.74 फीसदी है। अब सक्रिय मरीज 3226 रह गए हैं। इनमें से अस्पतालों में 1936 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्र में 106 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 93 रोगी हैं। होम आइसोलेशन में 960 मरीजों का इलाज चल रहा है।

विभाग के अनुसार, रविवार को 59556 टेस्ट हुए, जिसमें 0.22 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से 47357 और रैपिड एंटीजन से 12199 जांच की गई। दिल्ली में अभी तक दो करोड़ तीन लाख 23 हजार टेस्ट हो चुके हैं। कुल संक्रमण दर 7.04 प्रतिशत है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments