
गुरबख्श सिंह काका, नानकमत्ता: बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर हजारों रुपए की तांबे की तार चोरी कर ले गए। दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार नगर के अनाज मंडी दुकान नंबर दो में स्थित बिडोंरी निवासी मनजीत सिंह पुत्र भगतावर सिंह की पावर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान संचालित करता है।
रात्रि अज्ञात ने शटर के ताले तोड़कर 18 किलो तांबे की तार चोरी कर ले गए। दुकान स्वामी ने बताया कि सोमवार सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान के ताले गायब थे और शटर उठा हुआ था। दुकान स्वामी के होश उड़ गए। आसपास के व्यापारी भी एकत्रित हो गए। दुकान स्वामी ने उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री गुरनाम सिंह करनावल को घटना की जानकारी दी। महामंत्री व्यापारियों के साथ घटनास्थल में पहुंचे।
घटना की जानकारी पुलिस को दी कस्बा इंचार्ज शंकर सिंह बिष्ट भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दुकान स्वामी ने व्यापारियों के साथ थाना परिसर में पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपकर चोरी के खुलासे की मांग की।
ये भी पढ़ें…यहां रखा गया है अंग्रेजों के जमाने का रेल इंजन, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप, दूर-दूर से दीदार करने आते हैं लोग






