एफएनएन, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मिट्टी की खोदाई के साथ नए संसद भवन के निर्माण का काम शुरू हो गया है। संसद भवन की नई बिल्डिंग वर्तमान बिल्डिंग के ठीक सामने बनेगी। जहां वर्तमान में स्वागत क्षेत्र और पार्किंग है। एजेंसियों ने एक भूखंड पर मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने पिछले महीने मौजूदा संसद भवन के पास नये भवन के निर्माण के लिए निविदा हासिल की। इसका निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत किया जा रहा है। इसका निर्माण शुरू होने के बाद करीब 22 महीने में पूरा होने की संभावना है। संसद भवन संपदा के भूखंड संख्या 118 पर इसका निर्माण किया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘संसद भवन के प्रवेश के एक स्वागत-कक्ष को दूसरी जगह बनाया जा रहा है ताकि भारी वाहनों की आवाजाही के लिए जगह बन सके।’
अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के छोटे कार्यालयों और एक विद्युत केंद्र को हटा दिया गया है ताकि नये संसद भवन का रास्ता साफ हो सके। उन्होंने कहा कि खुदाई का काम शुरू हो गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान संसद भवन परिसर में प्रवेश के दो मार्गों को भी हटाने का काम शुरू हो गया है। सेंट्रल विस्टा परियोजना के पुनर्विकास के तहत एक नये संसद भवन, एक साझा केंद्रीय सचिवालय का निर्माण और राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का पुनरुद्धार प्रस्तावित है। सीपीडब्ल्यूडी के अनुसार, परियोजना के दौरान मौजूदा संसद भवन परिसर में यथावत काम होता रहेगा। नये भवन के निर्माण के बाद ही मौजूदा भवन का इस्तेमाल अन्य उद्देश्यों से किया जाएगा।