एफएनएन, हरिद्वार: मनसा देवी भगदड़ में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस दुर्घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रीतम सिंह ने भगदड़ में मारे गए लोगो के अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है. साथ ही कांग्रेस ने सरकार की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए हैं.
हरीश रावत ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में अब तक छह से सात लोगों के मरने की खबर आ रही है, जो बहुत ज्यादा चिंता जनक है. उन्होंने कहा मनसा देवी मंदिर में स्थान के हिसाब से ही उड़न खटोले से ही लोग आते हैं. नियंत्रित करने के लिए लंबा मार्ग है. यहां पैदल और चढ़ाई वाला मार्ग भी है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों हम वहां आने वाली भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाए।? कहां पर हमसे चूक हो गई? यह देखना पड़ेगा.
उन्होंने कहा ऐसी जगहों पर अनुभवी और क्राउड मैनेजमेंट क्षमता वाले अधिकारियों को लगाना चाहिए. हरीश रावत ने कहा प्रदेश में धार्मिक स्थलों की तरफ लोग निरंतर आ रहे हैं. ऐसे में सरकार को व्यवस्थाओं पर ध्यान देना चाहिए. हरीश रावत ने कहा इस तरीके के मिस मैनेजमेंट के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस घटना को बड़ी चेतावनी के रूप में लिया जाए. पुलिस विभाग में ऐसे दक्ष ग्राउंड मैनेजमेंट वाले अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों को ऐसे महत्वपूर्ण स्थान पर नियुक्त किया जाए. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की है. उन्होंने कहा घायलों को बचाने का हर संभव प्रयास होना चाहिए. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
करन माहरा ने भी उठाये सवाल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ बचाव कार्यों में की जान से जुटे हुए हैं. माहरा ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी घटना आखिर कैसे घट गई? भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रण पर उन्होंने गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा क्या प्रशासन पहले से ही तैयार नहीं था? क्या इस हादसे को रोका नहीं जा सकता था? उन्होंने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के साथ अपनी सहानुभूति प्रकट की है.
वहीं, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने भी हरिद्वार हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा हरिद्वार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.