एफएनएन, किच्छा : कांग्रेसी नेता बंटी पपनेजा के ताऊ रोशन लाल पपनेजा (72 वर्ष) का देर रात्रि लंबी बीमारी के चलते निधन हों गया, परिजनो के अनुसार उनका ईलाज दिल्ली के निजी चिकित्सालय में चल रहा था, देर रात्रि उन्होंने अन्तिम सास ली। इस दौरान पपनेजा के आवास पर शोक व्यक्त करने वालो का तांता लग गया।
इस मौके पर फिरदौस सलमानी, सुरेश पपनेजा, राजकुमार कालरा, फरीद बाबा, नितिन बंसल, छोटू कोली, किशन गोयल, अक्षय बाबा, हाजी सरवर यार खान, दर्शन कोली, मोहम्मद दानिश सोनू, हसीब अहमद, आरिफ कुरैशी, लियाकत अनसारी, संजीव कुमार सिंह, राजेश रज्जी सहित अनेक लोग शामिल थे।