एफएनएन, रुद्रपुर : भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ महानगर कांग्रेस ने आज मटकोटा पावर हाउस पर जमकर प्रदर्शन किया और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता आज सुबह मटकोटा पावर हाउस पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था भीषण गर्मी में लोग पहले ही परेशान हैं, ऊपर से अघोषित बिजली कटौती ने उनका जीना दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा कि रात्रि में बिजली कटौती से चोरी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, पार्षद मोहन खेड़ा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर हालदार आदि कांग्रेसी मौजूद थे।