Monday, August 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकंटेनर से भिड़ंत के बाद धू-धूकर जली कार, सभी पांच सवार...

कंटेनर से भिड़ंत के बाद धू-धूकर जली कार, सभी पांच सवार जिंदा जल मरे

यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा में खंदौली के पास दर्दनाक हादसा, टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार

एफएनएन,आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां एक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। यमुना एक्सप्रेस वे पर कार और कंटेनर की टक्कर में कार सवार पांच लोग जिंदा जलकर मौत के आगोश में समा गए।

 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा के खंदौली के पास कंटेनर और कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लगते ही देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई बताया जा रहा है स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 32 केवी-6788 में 5 लोग सवार थे जिनकी कार के भीतर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कार सवार लखनऊ के बताए जा रहे हैं। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कार सवार लोगों की मौत हो चुकी थी।

मदद को चिल्लाते रहे लेकिन लपटों में कोई आगे नहीं आया

यह भी बताया जा रहा है कि कार सवार लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कार से उठती लपटों के चलते कोई भी कार के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। पुलिस और दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक देर हो चुकी थी। तब तक कार के भीतर सवार लोग खाक हो चुके थे। बताया जा रहा है कि कार सवार दिल्ली को जा रहे थे।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त किया

पुलिस घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है तथा प्रशासन को मामले में पीड़ितों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैंं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments