Friday, September 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनैनीताल जिले में 21 से खुल जाएंगे कोचिंग सेंटर, नियमों का सख्ती...

नैनीताल जिले में 21 से खुल जाएंगे कोचिंग सेंटर, नियमों का सख्ती से पालन करन होगा

एफएनएन, हल्द्वानी : जिले के सभी कोचिग संस्थान 21 नवम्बर से खोले जायेंगे। इसकी स्वीकृति जिलाधिकारी सविन बंसल ने दे दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण कोरोना संक्रमण को रोकने के उददेश्य से जिलेभर के कोचिंग सेन्टर बन्द थे। अब यह कोचिंग सेन्टर 21 नवम्बर से विधिवत अपना कार्य प्रारभ्भ कर सकेंगे। बंसल ने कहा सभी कोचिंग सेन्टरों में कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिये हैै। उन्होने कहा कोचिंग सेंटरों में मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग और दो गज की दूरी आदि नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कक्षा 10वीं या अधिक की कक्षा, 16 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को उनके माता-पिता की लिखित सहमति पर ही कोचिंग संस्थानों मे अध्ययन हेतु जाने की अनुमति होगी। उन्होने कहा कोचिंग सेंटर खोलने से पूर्व सेनेटाइज किया जाए,साथ ही किसी विद्यार्थी या शिक्षक को खांसी, बुखार या जुकाम के लक्षण होतो संस्थान मे प्रवेश की अनुमति ना दी जाए।कोचिंग सेन्टरो में दो बैचों के बीच 30 मिनट का अन्तराल रखा जाए तथा विद्यार्थियों को 6 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा विद्यार्थियो की संख्या व सामाजिक दूरी दृष्टिगत कोचिंग सेन्टरो की उपलब्ध क्षमता के 50 प्रतिशत विद्यार्थियो को एक दिन पाली मे बुलाया जाए तथा अवशेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियोें को अगले दिन की पाली में बुलाया जाए। श्री बंसल ने संक्रमण व उसके बचाव के उपायों के सम्बन्ध में कोचिंग सेंटर मे आने वाले सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए तथा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु भारत भारत सरकार तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। दिशा निर्देशों का अनुपालन न करने पर कोचिंग संस्थान, संचालक/प्रबन्धक के विरूद्व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005, ऐपिडमिक डिजीज एक्ट 1987 तथा आईपीसी की सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने बताया कि कोचिंग संस्थानों मे कोविड 19 के दिशा निर्देशों का अनुश्रवण सम्बन्धित पुलिस अधिकारी, मजिस्टेट तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments