Tuesday, July 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडअयोध्या पहुंचे सीएम योगी, प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा

एफएनएन, अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या पहुंच गए हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने सीएम आज यहां पहुंचे हैं। अब कार्यक्रम में बस चंद दिन ही बचे हैं, इसको देखते हुए सीएम योगी का दौरा काफी खास हो गया है।

अयोध्या पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां आरती करते और आशीर्वाद लेकर ये राम मंदिर की ओर चल पड़े। सीएम योगी ने राम मंदिर में भी रामलला की आरती की।

सीएम योगी ने की आरती

तैयारियों का जायजा लेने से पहले सीएम योगी ने सबसे पहले राम मंदिर के ‘गर्भगृह’ में पूजा की। रामलला की आरती करके सीएम योगी ने आशीर्वाद लिया।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

संतों के साथ करेंगे बैठक

सीएम योगी अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कंट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक, नगर निगम की ओर से निर्माणाधीन टेंट सिटी आदि के निरीक्षण करने के बाद वह आयुक्त कार्यालय में दोपहर दो बजे से विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ फिर उसके बाद संतों के साथ बैठक करेंगे। दोनों बैठकों के बाद एयरपोर्ट से सायं उनका वायुयान लखनऊ के लिए उड़ेगा।

यह भी पढ़ें:अयोध्या : 34 साल बाद अन्न ग्रहण करेंगे यूपी के ये बाबा, राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का इंतजार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments