एफएनएन, रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को उधमसिंह नगर के दौरे पर रहेंगे. सीएम धामी रुद्रपुर में आपातकाल के दौरान जेल गए सेनानियों को सम्मानित करेंगे. जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह सम्मान कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में आयोजित होगा. सीएम धामी साथ जिले के प्रभारी मंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.