एफएनएन, चंपावत : सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे जो सहयोग और आशीर्वाद दिया है वह अभूतपूर्व है। यह दशक उत्तराखंड का दशक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ूगा। योगी जी ने भी चंपावत के गुरु गोरखनाथ धाम आने का आश्वासन दिया है।
- चम्पावत की जनता विधायक नहीं सीएम चुनने जा रही
नामांकन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चम्पावत की जनता विधायक नहीं मुख्यमंत्री को चुनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने पुष्कर सिंह धामी को मसूरी से चुनाव लड़ने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने गोलू देवता की पावन धरती को चुना, यह चम्पावत की महान जनता का ही स्नेह है। मंत्री ने कहा कि यह चुनाव उत्तराखंड के विकास का है।