Sunday, August 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसीएम धामी ने दिए निर्देश : 29 अगस्त को सचिवालय देहरादून में होगी...

सीएम धामी ने दिए निर्देश : 29 अगस्त को सचिवालय देहरादून में होगी अहम बैठक

एफएनएन, चमोलीः उत्तराखंड में स्थित करोड़ों हिंदुओं के आस्था के धाम बदरीनाथ में पिछले 19 दिनों से स्थानीय जनता, पंडा समाज , व्यवसाइयी बदरीनाथ मास्टर प्लान, बदरीनाथ विकास प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड शासन और चमोली प्रशासन सक्रिय हुआ है। 29 अगस्त को सचिवालय देहरादून में अहम बैठक होगी। सीएम धामी ने निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुक्रवार को बद्रीश संघर्ष समिति और चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी के बीच वार्ता हुई। बद्रीश संघर्ष समिति के प्रस्तुत ज्ञापन के संबंध में स्थानीय जनता द्वारा उठाई जा रही मांगों को लेकर तिवारी ने विभिन्न हितधारकों के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय ज्योतिर्मठ में बैठक कर सकारात्मक वार्ता की। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर इस विषय पर आगामी 29 अगस्त को सचिवालय देहरादून में प्रमुख सचिव आवास के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी संबंधित हितधारक सम्मिलित होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक में सभी पक्षों की मांगों व सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।उन्होंने कहा जनहित को सर्वोपरि रखते हुए प्रस्तुत ज्ञापन पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की मंशा सभी पक्षों को विश्वास में लेकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की है। कहा कि बद्री संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन के सभी पक्षों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श किया जाएगा, ताकि विकास कार्य जनहित और स्थानीय हितों के अनुरूप हो।

बैठक में शामिल बद्रीश संघर्ष समिति के लोग और हितधारक प्रवीन ध्यानी, पीताम्बर मोल्फा और होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता शामिल हुए। इसके अलावा उप जिलाधिकारी ज्योर्तिमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़,पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मंडराल, प्रोजेक्ट मैंनेजर आईएनआई आशीष सती भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments