इनमें रामपुर, सम्भल, अमरोहा और शाहजहाँपुर शामिल, बरेली की भी रैंकिंग सुधरी,
15वें से दसवें पायदान पर पहुंचा, पीलीभीत और बदायूं जिले फिसले
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। सीएम दर्पण पोर्टल में बरेली जोन के चार जिले रामपुर, संभल, अमरोहा और शाहजहांपुर पूरे प्रदेश की रैकिंग में सबसे ऊपर हैं। बरेली जिले ने भी पिछले कुछ समय में अपनी कार्यशैली में काफी सुधार किया और अब दसवें पायदान पर है। जुलाई माह की रैकिंग में बरेली जनपद प्रदेश में 34वें और अगस्त में 15वें स्थान पर रहा था।
अधिकारियों ने बरेली जिले की रैकिंग सुधारने के निर्देश दिए थे। इसका असर सितंबर माह की रैकिंग में देखने को मिला और बरेली जनपद दसवें स्थान पर आ गया। वहीं जोन का पीलीभीत जिला (60वीं रैंक) रैकिंग में अब भी पिछड़ा हुआ है। सितंबर की रैकिंग में पीलीभीत स्थान पर रहा। वहीं बदायूं जिले की रैकिंग 50वीं रही है।
पुलिस संबंधित कार्यों के लगभग 50 बिंदुओं का आंकलन कर हर माह प्रदेश के हर जिले को रैक दी जाती है। इन बिंदुओं में विवेचना निस्तारण, गिरफ्तारी, सजा, जघन्य अपराधों में कार्रवाई, सत्यापन का निस्तारण, इनामिया बदमाशों की गिरफ्तारी, गुंडा और पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई, निरोधात्मक कार्रवाई, पॉक्सो एक्ट में सजा आदि कार्य हैं।
एडीजी जोन रमित शर्मा ने टॉप करने वाले जिलों के पुलिस अधीक्षकों को शाबासी दी है। वहीं पिछड़ने वाले जिलों के कप्तानों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।