एफएनएन, दिल्ली : पीएम मोदी 27 फरवरी को केरल, 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल, एक मार्च को तमिलनाडु और दो मार्च को असम का दौरा करेंगे| पीएम मोदी अगले दो सप्ताह में पांच चुनावी राज्यों का ताबड़तोड़ दौरा करेंग| कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी 27 फरवरी को केरल, 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल, एक मार्च को तमिलनाडु और दो मार्च को असम का दौरा करेंगे| पीएम 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में एक बड़ी जन सभा करेंगे| बीजेपी ने इसे मेगा रैली का नाम दिया है, जिसमें लाखों लोगों को जुटाने का लक्ष्य है| इस दिन पश्चिम बंगाल के लिए निकाली जा रही बीजेपी की पांचों परिवर्तन यात्राओं का समापन होगा| संभावना है कि चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा करेगा| बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में भी पीएम मोदी ने बंगाल का दौरा किया था जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था| एम मोदी ने कहा कि बंगाल की राजनीति उसकी इस हालत की सबसे बड़ी वजह है| ममता बनर्जी के शासन में कम्युनिज्म (साम्यवाद) का पुनर्जन्म हुआ है| पीएम मोदी ने कहा, ममता सरकार के पहले साल में ही ये साफ हो गया कि, बंगाल को जो मिला है वो परिवर्तन नहीं, लेफ्ट का पुनर्जन्म है, वो भी ब्याज समेत| लेफ्ट का पुनर्जन्म यानी, भ्रष्टाचार, अपराध और अपराधियों, हिंसा और लोकतंत्र पर हमलों का पुनर्जन्म| इससे बंगाल में गरीबी और बढ़ती चली गई|
चुनावी मोड में पीएम : BJP का मेगा एक्शन प्लान, दो हफ्ते में पीएम मोदी करेंगे पांच चुनावी राज्यों के ताबड़तोड़ दौरे
RELATED ARTICLES