एफएनएन, नई दिल्ली : पिछले साल मुंबई में अक्टूबर में कोविड महामारी के बीच बड़े पैमाने पर बिजली संकट आया था जिसकी वजह से ट्रेनें रास्ते में रुक गई थीं और घंटों तक अस्पताल अंधेरे में रहे थे| रिपोर्ट में कहा गया है कि हो सकता है कि इन गतिविधियों को चीन से जुड़े खतरनाक समूह ने अंजाम दिया हो| सीमा पर शत्रुता और गतिरोध के बीच चीन ने पिछले साल भारत में बिजली सुविधाओं को भी निशाना बनाया है| एक रिपोर्ट में इसकी आशंका जताई गई है और कहा गया है कि पिछले साल अक्टूबर में मुंबई में आया बिजली संकट इसी का उदाहरण हो सकता है| मुंबई में अक्टूबर में कोविड महामारी के बीच बड़े पैमाने पर बिजली संकट आया था जिसकी वजह से ट्रेनें रास्ते में रुक गई थीं और घंटों तक अस्पताल अंधेरे में रहे थे| रिपोर्ट में कहा गया है कि हो सकता है कि इन गतिविधियों को चीन से जुड़े खतरनाक समूह ने अंजाम दिया हो| रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बारे में सरकार को बता दिया गया है| रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन से जुड़े खतरनाक गतिविधि करने वाले समूह RedEcho ने भारतीय बिजली क्षेत्र को लक्षित किया था| उसके गतिविधियों की पहचान बड़े पैमाने पर स्वचालित नेटवर्क ट्रैफ़िक एनालिटिक्स और विशेषज्ञ विश्लेषण के संयोजन के माध्यम से की गई थी| रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई पावर कट के लिंक इंडियन लोड डिस्पैच सेंटर्स के समन्वित लक्ष्यीकरण का सुझाव देते हुए अतिरिक्त सबूत प्रदान करते हैं|
चीन भारत में बिजली सुविधा को बना रहा निशाना, मुंबई में आया संकट इसका उदाहरण: रिपोर्ट
RELATED ARTICLES