
एफएनएन, देहरादून: कोरोनाकाल में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है, उनका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने संभाल ली है। इन बच्चों को पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत सहारा दिया जाएगा। सोमवार को प्रधानमनंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसे बच्चों से न सिर्फ आनलाइन संवाद किया, बल्कि योजना के तहत राज्य के 44 बच्चों के खातों में छात्रवृत्ति के रूप में पीएम केयर्स फंड से 20 हजार रुपये भी जारी किए गए।
देहरादून में प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने एनआइसी सभागार में की थी। इसके बाद जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने जिले के आठ बच्चों को प्रधानमंत्री का स्नेह पत्र, बैंक खाते की पासबुक, आयुष्मान कार्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड विधायक खजानदास, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. अखिलेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।
- योजना के तहत यह मिलेगा लाभ
मुख्य प्रोबेशन अधिकारी मोहित चौधरी ने बताया कि पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्स और उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन में पीएम केयर्स फंड मदद करेगा। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से चार हजार रुपये प्रतिमाह की व्यवस्था है। इस योजना के तहत एक से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को 20 हजार रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति और 18 से 23 साल के युवाओं को हर महीने मानदेय मिलेगा। 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये की सहायता मिलेगी, ताकि संबंधित बच्चे अपना भविष्य संवार सकें।
- स्कूली बच्चों के जरिये प्लास्टिक मुक्त शहर का संदेश
शहर को प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत स्कूली बच्चों को जोडऩे की मुहिम में सोमवार को निगम सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूलों में सबसे ज्यादा प्लास्टिक एकत्र करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि नगर निगम की ओर से गत 26 मार्च से देहरादून शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर स्कूलों में प्लास्टिक मुक्त अभियान शुरू किया गया था। जिसमें करीब 100 स्कूलों के 50 हजार छात्रों ने भागीदारी की। अभियान के दौरान बच्चों समेत उनके अभिभावकों ने भी प्लास्टिक एकत्रित किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम चरणबद्ध ढंग से चलाया जाएगा और उसके बाद प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

