Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडमुख्यमंत्री छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर...

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया

गुरबख्श सिंह काका, नानकमत्ता:  दो दिवसीय नगर पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तरीय माननीय मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति प्रतियोगिताओं के बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर नानकमत्ता में किया गया।प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल, संकुल प्रभारी जसौद मेहता , गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज की व्यायाम शिक्षिका श्रीमती लीला रौतेला एवं सूरज सक्सैना पूर्व अध्यक्ष शिक्षक द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता श्री खिलानंद अटवाल जी द्वारा किया गया। आज बालिका वर्ग में 30 मी फ्लाइंग दौड़, मेडिसिन बॉल थ्रो, फारवर्ड बैंड रिच,6*10शटल रन, स्टैंडिग ब्रॉड जंप आदि प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। संकुल प्रभारी जसौद मेहता द्वारा बताया गया कि न्याय पंचायत एवं नगर पंचायत में सफल होने वाले प्रथम तीन स्थान प्राप्त खिलाड़ी विकासखंड स्तर पर 22 एवं 23 जुलाई को राजकीय इंटर कॉलेज शक्ति फार्म में प्रतिभाग करेंगे।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का उदाहरण देकर मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे खिलानंद अटवाल प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंगाली कॉलोनी नानकमत्ता द्वारा सभी प्रतिभागी बालिकाओं को देश का भविष्य बताते हुए प्रतिस्पर्धा की भावना से खेल कर आदर्श प्रस्तुत करना है।

संकुल प्रभारी जसौद मेहता द्वारा सुंदर व्यवस्था हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए व प्रतियोगिताओं को संपन्न करने के लिए नियुक्त समस्त शिक्षकों व ट्रक निर्माण में विषेश योगदान के लिए वीरेन्द्र सिंह को धन्यवाद दिया।प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने हेतु लेखाप्रमुख के रूप में निमाई चंद्र माझी, वीरेंद्र सिंह,शिव सिंह बिष्ट, पुष्पेंद्र कटियार, नवीन शर्मा, ,किशन चंद, श्वेता भट्ट, लीला रौतेला, , भावना राना,जितेन्द्र राना, अभिषेक चौहान, खजान सिंह निर्मल सिंह , विशाल राना, आयुष मेहता नीलम रानी , रामरूप सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें…एक्सपायरी राशन बांटने पर किराना स्टोर स्वामी पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments