Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडचमोली: जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी लापता, DM से मतभेद

चमोली: जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी लापता, DM से मतभेद

एफएनएन, उत्तराखंड: चमोली जिले के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी के लापता होने की खबर से प्रशासन और स्थानीय लोगों में हलचल मच गई है. उनके लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट गोपेश्वर थाने में दर्ज कराई गई है. पटवारी चंद्र सिंह बुटोला ने पुलिस से उनकी जल्द से जल्द खोजबीन करने का आग्रह किया है.

जानकारी के अनुसार, दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी 31 मार्च से लापता हैं और तब से अब तक उनके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. उनके लापता होने के कारणों को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, खासकर उनके और चमोली के जिलाधिकारी के बीच चल रहे विवाद के चलते यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है.

डीएम ने लिया था एक्शन
सूत्रों के अनुसार, दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी और चमोली के जिलाधिकारी के बीच कुछ समय से मतभेद चल रहे थे. इससे पहले, चमोली के जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी. बताया जा रहा है कि जब वे अपने कार्यालय से अनुपस्थित मिले थे तो जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उनकी एक दिन की सर्विस ब्रेक कर दी थी और उनके वेतन में एक दिन की कटौती करने का आदेश जारी किया था.

इस कार्रवाई से नाराज होकर जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिलाधिकारी के व्यवहार की शिकायत की थी. उनका आरोप था कि जिलाधिकारी उनके साथ भेदभावपूर्ण और अनुचित व्यवहार कर रहे हैं. इस पत्र के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया.

सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ी खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जहां लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग जिलाधिकारी के रवैये की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोग मान रहे हैं कि यह मामला विभागीय अनुशासन से जुड़ा हो सकता है. गोपेश्वर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी खोजबीन शुरू कर दी है.

गुमशुदगी की वजह तलाश रही पुलिस
पुलिस के अनुसार, वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी का पता लगाया जा सके. पुलिस उनके परिवार, सहकर्मियों और जानने वालों से पूछताछ कर रही है ताकि उनकी गुमशुदगी के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके. जब इस पूरे मामले पर एबीपी लाइव ने दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने फोन पर सिर्फ इतना ही कहा कि वे बाद में बात करेंगे.

वहीं, चमोली के जिलाधिकारी से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा. इस मामले ने प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा दी है. अब देखना होगा कि पुलिस इस गुत्थी को कितनी जल्दी सुलझा पाती है और दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी कहां और किस हाल में मिलते हैं. प्रशासन और स्थानीय लोगों की नजरें अब पुलिस की जांच पर टिकी हैं.

लेकिन जिला अधिकारी ओर जिला आबकारी अधिकारी की आपसी नाराजगी लोगो के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है, इसको लेकर लगातार लोग चटकारे ले रहे हैं. वहीं सरकार के लिए भी इस प्रकार की खबरें चिन्ता का विषय बन जाती है. प्रदेश में कई अधिकारियों की आपसी लड़ाई सोशल मीडिया के लिए सुर्खियां बन रही है. जबकि सरकार इस प्रकार की खबरों से असहज हो जाती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments