Wednesday, August 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहल्द्वानी पहुंची केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स, एसएसबी ने संभाला मोर्चा, एक्शन में 150...

हल्द्वानी पहुंची केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स, एसएसबी ने संभाला मोर्चा, एक्शन में 150 जवानों की टुकड़ी

एफएनएन, हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मस्जिद और मदरसा हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी है. क्षेत्र में फिलहाल अभी हालात नियंत्रण में हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स की चार कंपनियों की डिमांड की थी. जिसके बाद आज केंद्र सरकार के निर्देश पर सशस्त्र सीमा बल की एक कंपनी हल्द्वानी पहुंची है. जिसमें करीब डेढ़ सौ जवान शामिल हैं.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखा था पत्र: दरअसल कर्फ्यू में ढील दिए जाने और कर्फ्यू हटाने के दौरान फिर से उपद्रव न हो, इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से चार अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियों की मांग की थी. इस संबंध में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. बताया जा रहा है कि सशस्त्र सीमा बल की बटालियन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर यूनिट से हल्द्वानी पहुंची है, जो अति आधुनिक हथियारों के को साथ लेकर आई है.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

हल्द्वानी हिंसा में पांच लोगों की हुई मौत: बता दें कि हल्द्वानी हिंसा में अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है. 100 पुलिसकर्मियों समेत 300 से ज्यादा लोग हल्द्वानी हिंसा में चोटिल हुए थे. फिलहाल हल्द्वानी में स्थिति नियंत्रण में है. बनभूलपुरा थाना क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों को छोड़कर बाकी शहर के हिस्सों से कर्फ्यू हटा दिया गया है. हालांकि वहां धारा 144 लागू रहेगी.

हल्द्वानी में यातायात शुरू: इसके अलावा पुलिस-प्रशासन ने यातायात शुरू कर दिया है, लेकिन उपद्रवियों के भागने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में पुलिस-प्रशासन तमाम बॉर्डरों पर चेकिंग अभियान चलाकर लोगों का आईडी प्रूफ चेक कर रहा है. साथ ही फोटो खींचकर उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments