एफएनएन, रुद्रपुर : खेड़ा में युवक को लाठी-डंडे और लात-घूसो से पीटने वाले दबंगों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। दो संप्रदायों के बीच का मामला होने के कारण पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखी हुई है। आपको बता दें कि 28 जून को पुराना खेड़ा, रुद्रपुर के रहने वाले इकबाल कुरैशी पुत्र नसीम कुरैशी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की गई थी। इस मामले का शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में फुलसुंगा के रहने वाले अभि सिन्हा पुत्र अवधेश व वसुंधरा कॉलोनी, रुद्रपुर निवासी कुलदीप पुत्र अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके अलावा दो और लोगों की पहचान कराई जा रही है। थाना अध्यक्ष सत्रा ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल ने बताया कि कुछ दिन पहले इकबाल अभि की नाबालिग बहन को भगा कर ले गया था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। छूटने के बाद वह 28 जून को फिर अभि के घर के आस-पास टहलता दिखा तो उसे चोर समझकर लोगों ने पीट दिया।उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।