Sunday, April 13, 2025
03
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडव्यापारी नेता दलजीत सिंह दल्ली बने पंजाबी महासभा के शहर महामंत्री, व्यापारियों...

व्यापारी नेता दलजीत सिंह दल्ली बने पंजाबी महासभा के शहर महामंत्री, व्यापारियों ने किया स्वागत

एफएनएन, हल्द्वानी : मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली को सामाजिक संस्था पंजाबी महासभा में अहम पद महानगर हल्द्वानी शहर महामंत्री की मुख्य जिम्मेदारी दी गई है। व्यापारी नेताओं में इससेखुशी की लहर है।

मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री पंकज गुप्ता द्वारा स्वागत कार्यक्रम के तहत एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली का एसोसिएशन के पदाधिकारियों एव सदस्यो द्वारा मल्यार्पण कर स्वागत किया गया उसके बाद मिष्ठान वितरण कार्यक्रम हुआ। एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रेम चौधरी,उपाध्यक्ष मोइन बाबा द्वारा खुशी जताई गई हमारे बीच के व्यापारी नेता दल्ली को पंजाबी समाज में महामंत्रि पद से नवाजा है। व्यापारी नेताओं में इससे खुशी की लहर है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली द्वारा अपने सभी पदाधिकारी द्वार दिए गए सम्मान पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी का वह अच्छे से निर्वाह करेंगे।

मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री पंकज गुप्ता, प्रवक्ता प्रेम चौधरी, उपाध्यक्ष मोइन बाबा, राकेश वार्ष्णेय, अजय गुप्ता, सुरेश पाल सिंह रौतेला,भगवान सिंह,लक्ष्मी नारायण,विनोद गुप्ता,नसीब अहमद, महेंद्र सिंह, राहुल दुआ, जसपाल सिंह कुक्कू, मुन्ना, मोनू सागर, मुकुंद गुप्ता, प्रकाश सुंयाल,अखलाक सलमानी, मोहम्मद आरिफ आदि व्यापारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments