एफएनएन,रुद्रपुर : दिल्ली से विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे एक युवक का बैग बस में कट गया और नौ लाख के जेवरात गायब हो गए ।जिससे विवाह समारोह में भी हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक संगम विहार दिल्ली निवासी राजेश जोशी सितारगंज में एक परिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गत 25 फरवरी को दिल्ली से रुद्रपुर पहुंचे। रुद्रपुर से वह बस बदल सितारगंज की बस में बैठ गए। जैसे ही उन्होंने घर पहुंच कर बैग खोला तो उसमें कट लगा हुआ था ।उन्होंने बताया कि बैग में सोने की मांग टीका ,झुमकी ,नथ, मंगलसूत्र समेत लगभग 9 लाख कीमत के जेवरात गायब थे ।चोरी की इस बड़ी वारदात से विवाह समारोह में भी मायूसी छा गई।