एफएनएन, देहरादून : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शासन ने बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। उधमसिंह नगर की डीएम रंजना राजगुरु को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर युगल किशोर पंत ऊधमसिंह नगर के नए डीएम होंगे। जाने और क्या तबादले हुए हैं।
Transfer 30112021_211130_232033





