स्पेशल रिपोर्ट
- छह माह में आधा दर्जन तन्हा बुजुर्गों को निशाना बनाकर खातों से लाखों उड़ाए
- तन्हाई का झांसा देकर फांसती हैं, और उड़ा ले जाती हैं जिंदगी भर की जमा पूंजी
एफएनएन, रुड़की। दादाजी अगर आप थोड़े रंगीन मिजाज हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं तो जरा होशियार रहिएगा। फेसबुक पर सक्रिय विदेशी महिला साइबर ठग तन्हा बुजुर्गों को अपनी खूबसूरती और कातिल अदाओं में फंसाकर उनकी जिंदगी भर की जमा-पूंजी लूट ले रही हैं। पिछले छह महीने में इस तरह के आधा दर्जन से ज्यादा मामले प्रकाश में आने पर शहर की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है।
बताते चलें कि गुजरे छह माह में आधा दर्जन से अधिक शहर के बुजुर्गों से विदेशी हसीनाएं लाखों की ठगी कर चुकी हैं। ऐसी तमाम शिकायतें पुलिस के पास पहुंची हैं। पुलिस शिकायतों के आधार पर मामले में जांच कर रही है। साथ ही बुजुर्गों को ऐसी विदेशी महिलाओं से दूरी बनाने के लिए जागरूक कर रही है।
विदेशी हसीनाओं के निशाने पर शिक्षानगरी के बुजुर्ग हैं। विदेशी हसीनाएं फेसबुक पर बुजुर्गों से दोस्ती कर रही हैं और उन्हें अपने जाल में फंसा रही हैं। विदेशी युवतियां बुजुर्गों को मैसेज और अपनी फोटो भेजकर अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं।
इसकी तस्दीक पुलिस के पास पहुंच रही बुजुर्गों की शिकायतें कर रही है। छह माह में एक दर्जन से अधिक बुजुर्ग विदेशी युवतियों के शिकार हो चुके हैं। विदेशी युवतियां बुजुर्गों से मोटी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा चुकी हैं। इनके हाथों लुट चुके यह बुजुर्ग बदनामी होने के डर से पुलिस के पास गोपनीय तरीके से शिकायत कर रहे हैं।
विलायती मेम ने फेसबुक पर दोस्ती कर 1.30 लाख उड़ाए
केस नंबर एक – सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक बुजुर्ग की जर्मनी की एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोस्ती के बाद महिला ने बुजुर्ग को अपने विश्वास में ले लिया और खाते में 1.30 लाख रुपये डलवा लिए। अब बुजुर्ग ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
नाइजीरिया की शातिर बुजुर्ग को रिझाकर 50 हजार ले उड़ी
केस नंबर दो – रुड़की क्षेत्र के एक गांव निवासी एक बुजुर्ग की नाइजीरिया की एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई। महिला ने बुजुर्ग को अपनी फोटो दिखाई और अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। इस बीच महिला ने बुजुर्ग से 50 हजार की मांग की। बुजुर्ग ने खाते में रकम डलवा दी। इसके बाद बुजुर्ग ने शिकायत पुलिस से की।
ब्लैकमेल कर खाते में 30 हजार उड़ाए
केस नंबर तीन – सिविल लाइंस निवासी एक बुजुर्ग की विदेशी महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई। इस बीच महिला ने बुजुर्ग से अश्लील फोटो मांगी। बुजुर्ग ने अपनी अश्लील फोटो भेज दी। बाद में विदेशी महिला ने ब्लैकमेल कर रुपये मांगे। बुजुर्ग ने उसके खाते में तीस हजार रुपये डलवा दिए। बाद में मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
सऊदी अरब के बुजुर्ग से भी लाखों की ठगी
केस नंबर चार – रुड़की निवासी एक बुजुर्ग सऊदी अरब में रहता है। उसकी फेसबुक पर विदेशी महिला से दोस्ती हुई। विदेशी महिला ने अपने जाल में फंसाकर अश्लील फोटो मांगी। बाद में ब्लैकमेल कर खाते में रकम डलवा ली। बुजुर्ग के रिश्तेदार की ओर से पुलिस से शिकायत की गई है।
विदेशी साइबर महिला ठग शहर में एक्टिव, सावधान रहें बुजुर्ग
बुजुर्गों को ठगों के जाल में फंसने से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि वह किसी के भी बहकावे में न आएं। बुजुर्गों से धोखाधड़ी के जितने भी मामले आए हैं, उनकी जांच कराई जा रही है।
– एसके सिंह, एसपी देहात