
एफएनएन, हरिद्वार : हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का नोएडा के एक अस्पताल में सोमवार सुबह निधन हो गया। वह पिछले तीन दिनों से दिल्ली के अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। बीएसपी विधायक के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है। बीएसपी नेता के निधन पर समर्थकों में शोक की लहर है, उनके आवास पर खासी संख्या में लोग पहुंचे हैं

