Sunday, December 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडगोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के भट्ठा परेड गांव के रहने वाले दो...

गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के भट्ठा परेड गांव के रहने वाले दो युवकों की नृशंष हत्या, अलग-अलग जगहों पर मिला शव

एफएनएन, गोंडा: नगर कोतवाली क्षेत्र के भट्ठा परेड गांव के रहने वाले दो युवकों की शुक्रवार की भोर में चाकू से गोदकर नृशंष हत्या कर दी गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे दोनों के शवों को अलग अलग जगहों पर फेंककर फरार हो गए। सुबह एक युवक का शव मेडिकल कालेज के पीछे और दूसरे का शव छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला। मृतकों के शरीर पर धारदार हथियार से मारने के निशान मिले हैं।

मृतक एक ही गांव के हैं और आपस में चाचा भतीजे हैं। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है‌। नगर कोतवाली पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड वह फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें  पोस्टमार्टम के लिए भेजा है‌। वहीं इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर एसपी विनीत जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वारदात की जानकारी ली। एसपी ने वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है।‌

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के भट्ठा परेड गांव के मजरा बंदरहवा के रहने वाले दीपक रात में अपने घर पर सो रहा था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की भोर करीब 3 बजे दीपक के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। फोन आने के बाद वह बाइक लेकर घर से निकला था। दीपक के साथ उसके गांव का‌ विजय कुमार भी था। सुबह विजय पांडेय का शव मेडिकल कालेज के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला तो गांव में हड़कंप मच गया।

परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।‌ अभी पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि पता चला कि दीपक का शव छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा हुआ है‌। उसकी बाइक भी वहीं पर पड़ी मिली। एक ही गांव के दो युवकों की हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किसी और परिजनों से जानकारी ली। एसपी ने बताया कि  घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गयी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बलरामपुर सदर विधायक ने घटना पर जताया शोक

नगर कोतवाली क्षेत्र का भट्ठा परेड गांव बलरामपुर सदर से भाजपा विधायक पल्टूराम का गांव है। शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिली तो विधायक‌ भी अवाक रह गए। उन्होने तत्काल एसपी से बात की और घटना के संबंध में जानकारी ली। विधायक ने इस घटना पर दुख जताया है परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें- फरीदपुर के युवक ने नोएडा में पश्चिम बंगाल की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर किया निकाह, ससुराल में गैंगपेप

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments