Sunday, September 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीबरेली में कायस्थ चेतना मंच के समारोह में ब्रिलियंट बच्चों का अभिनंदन

बरेली में कायस्थ चेतना मंच के समारोह में ब्रिलियंट बच्चों का अभिनंदन

एफएनएन, बरेली। कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में चौपला रोड स्थित रोटरी भवन में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024 की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ब्रिलियंट सजातीय छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया।

सम्मानित होने वाले बच्चों में वंशिका सक्सेना, क्षितिज जौहरी, वैष्णवी सक्सेना, पलक सक्सेना, कुशाग्र सक्सेना, ऋषभ सक्सेना, रचित सक्सेना आदि 50 बच्चे तथा बीएड से जूही जौहरी शामिल रहे।

कार्यक्रम में कैरियर पर बच्चों को मार्गदर्शन भी दिया गया। कैरियर मार्गदर्शक एलबीएस इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राजेन्द्र भारती ने कहा कि सभी बच्चों मे अदम्य प्रतिभा है। हर बच्चे के लिए एक स्पेशल कैरियर होता है जिसमें उसकी रुचि रहती है। बस उस पर फोकस रहना चाहिए। जो करें वो पूरी जिम्मेदारी से करें, केवल परीक्षा ही पास ना करें बल्कि अपने पसंदीदा विषय के महारथी बने। अपनी पढ़ाई की जिम्मेदारी स्वयं लें और जुट जाएं, निश्चित सफलता मिलेगी। बरेली कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आलोक खरे ने भी बच्चों को कठिन परिश्रम की सलाह दी और अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

विशेष आमंत्रित अतिथि अनिल सक्सेना एडवोकेट ने भी सबको अपनी शुभकामनाएं ऐर आशीष दिया। कार्यकम के अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष भाजपा अधीर सक्सेना ने आयोजन की प्रशंसा की। 

विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड आईआरएस और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॆ.अनूप श्रीवास्तव, विशेष आमंत्रित अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल सिन्हा, ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव और  सीओ प्रथम बरेली पंकज श्रीवास्तव आदि ने भी प्रेरणाप्रद विचार रखे। कार्यकम संयोजक डाॆ.पवन सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सहयोगी पदाधिकारियों में अध्यक्ष संजय सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदु, वी के सक्सेना, अखिलेश कुमार, राजीव अस्थाना, चमन सक्सेना, निर्भय सक्सेना, अभिनाश चंद सक्सेना, रितु सक्सेना, शशि सक्सेना, डॉ पूजा सक्सेना, अल्पी सक्सेना, जया सक्सेना आदि प्रमुख रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments