Saturday, April 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबॉडी ऑन कैमरा, मल्टीपल बेल्ट लगाकर स्मार्ट बनेगी उत्तराखंड की चीता पुलिस

बॉडी ऑन कैमरा, मल्टीपल बेल्ट लगाकर स्मार्ट बनेगी उत्तराखंड की चीता पुलिस

  • उत्तराखंड डीजीपी की बड़ी पहल, प्रथम चरण में राजधानी देहरादून के 120 पुरुष, 30 महिला चीता सिपाही बनेंगे स्मार्ट

एफएनएन,देहरादून:  उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार राज्य में अपराध नियंत्रण के साथ ही पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में भी प्रयासरत हैंं। इसी क्रम में अब उन्होंने सिटी पेट्रोल यूनिट की तर्ज पर चीता पुलिस को भी स्मार्ट बनानेे  और उनकी कार्यक्षमता एवं दक्षता को बढ़ाने के लिए वर्दी में बाडी ऑन कैमरा, मल्टीपल बैल्ट, शाॅर्ट रेन्ज आर्म्स आदि लगवाने का निर्णय लिया है।

डीजीपी श्री कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में जनपद देहरादून की चीता विंग के 120 पुरुष एवं 30 महिला आरिक्षयों को उपरोक्त  आधुनिक उपकरणों के साथ एक माह का प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद  इन सभी  की चीता पुलिस का तीन माह का ड्यूटी चार्ट बनाकर ड्यूटी लगायी जाएगी।  इस अवधि में चीता पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने का समय एवं कार्य क्षमता के साथ-साथ आम जनमानस में उनकी छवि का भी आंकलन किया जाएगा। तीन माह के पश्चात इनका रोटेशन किया जाएगा।

बता दें कि आम जन की शिकायत, सड़क दुर्घटना, इमरजेन्सी काॅल, आपदा एवं डायल 112 पर आने वाली सूचनाओं पर फर्स्ट रिस्पांस के वास्ते  चीता पुलिस को घटनास्थल पर भेजा जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments