एफएनएन, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो गया। पेपर 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा का हुआ। इसके बाद आज होने वाली 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त कर दिया गया है। यह पेपर बुधवार की दोपहर 2 बजे से होना था।
परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र, सॉल्व पेपर बाजार में 500 रुपए में बिक रही थी। ऐसे में लगभग 24 जिलों में ये परीक्षा रद्द की गई हैं। बता दें कि प्रश्न पत्र लीक होने के बाद 316 EH सीरीज का पेपर भी वायरल हो रहा है।
- इन जिलों में रद्द की गई परीक्षा
बलिया, एटा, देवरिया, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकर नगर, गोरखपुर।