एफएनएन,रुद्रपुर : नगर निगम की प्रस्तावित 26 मार्च की बैठक मे निगम की दुकानों मे बेताश किराये व तहबाजारी वृध्दि पर पुनर्विचार का बिन्दु शामिल नही किये जाने पर आज सैकड़ो व्यापारियों ने विधायक राजकुमार ठुकराल के कार्यालय मे जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनका घेराव किया, साथ ही आरोप लगाया कि नगर निगम के मेयर लगातार व्यापारी विरोधी कार्य कर रहे है जिससे व्यापारियों मे उनकी कार्यशैली को लेकर बेह्द गुस्सा व रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने विधायक से मांग रखी कि आगामी 26 मार्च निगम की बैठक में व्यापारियों की मांग को प्रमुखता से वे स्वयं रखे और प्रस्तावित वृद्धि को वापिस लिया जाए। व्यापारियों के घेराव को लेकर विधायक ठुकराल के आवास पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े सैकड़ो व्यापारी आज व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने नेतृत्व मे विधायक कार्यालय जा धमके,जहाँ व्यापारियों ने जोरदार नारेबाजी की।व्यापारियों ने विधायक राजकुमार ठुकराल से मेयर पर आरोप लगते हुए कहा कि निगम के मेयर जबसे निर्वाचित हुए है तभी से वे व्यापारियों के पीछे पड़े हुए है।आये दिन वे व्यापारियों का उत्पीड़न करने को आतुर रहते है।निगम की दुकानों के किराये और तहबाजारी बीस गुना से पचास गुना तक की वृद्धि करके उन्होंने ये साबित कर दिया कि वे व्यापारियों को हँसता खेलता नही देख सकते है, जबकि मेयर ने गत दिनों सैकड़ो व्यापारियों के बीच एक बैठक में यह भी कहा था कि प्रस्तावित नगर निगम की बैठक में किराये व तहबाजारी बढ़ोतरी पर विचार किया जाएगा। मगर 26 मार्च की प्रस्तावित बैठक के लिए जो एजेंडा मेयर द्वारा तैयार किया गया है उसमे किराये और तहबाजारी के नाम पर कोई भी प्रस्ताव नही बनाया गया है, जिससे ये साबित होता है कि वे व्यापारियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे और व्यापारियों को छलने की भी मंशा थी, मगर अब इस मामले में व्यापारी चुप रहने वाला नही है।मेयर की कार्यशैली से व्यापारियों मे भारी रोष व्याप्त है जिसके चलते व्यापारियों को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ रहा है।
व्यापारियों की नारेबाजी के बीच विधायक राजकुमार ठुकराल ने व्यापारियों को शांत करते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्या से वे स्वयं अवगत है जिसको लेकर वो खुद 26 मार्च की निगम की बैठक में जाएंगे और व्यापारियों का पक्ष ज़ोरदार तरिके से रखेंगे।उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी दशा मे व्यापारियों का उत्पीड़न नही होने देंगे। इस मौके पर पंकज बांगा,रामलाल अदलक्खा, हरीश पसरीचा,दर्शन लाल,मुलखराज सुखीजा,ओमप्रकाश खुराना,सौरभ नागपाल, जतिन नागपालसोहन लाल मदान,राम लालअदलखा,राजकृष्ण खुराना,आशु ग्रोवर,गुरविंदर सिंह,मन्नू गुलयानी,संजीव पुजारा, आशु ग्रोवर,सुरेंद्र सिंह सरजू,काविश आहूजा,पंकज सुखीजा,सनी अग्रवाल,जोगेंद्र अग्रवाल,विनोद ठुकराल आदि सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।