- उत्तराखंड में मंत्री कायॅकताॅओं के घर में करेंगे चाय-नाश्ता
- मंत्री जिलों में करेंगे रात्रि विश्राम, मिशन 2022 की तैयारी में जुटी भाजपा
एफएनएन, देहरादून : देर-सबेर ही सही सत्तासीन भाजपा को अपने भूले-बिसरे कार्यकर्ताओं को गले लगाने की याद आ ही गई । 2022 में विधानसभा चुनाव पर टकटकी लगाए इस डबल इंजन की सरकार ने अपनी प्रदेश सरकार के मंत्रियों को 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में झोंक दिया है। संगठन ने मंत्रियों को जिलों के दौरे बढ़ाने व कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करने का निर्देश दिया है।
शनिवार को बीजापुर स्थित सेफ हाउस में पार्टी और सरकार के मंत्रियों के साथ हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश मौजूद थे।
बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श हुआ। माना गया कि चुनाव में जाने से पहले कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद और समन्वय बहुत जरूरी है। इसके लिए मंत्रियों को प्रभारी जिलों के दौरे बढ़ाने और वहां प्रवास करने को कहा गया हैं। बकौल भगत, प्रभारी मंत्री जिलों में अपने प्रवास की अग्रिम सूचना पार्टी के जिलाध्यक्ष को देंगे। प्रवास के दौरान जिलों में अनिवार्य रूप से उन्हें रात्रि विश्राम करना होगा। इस दौरान वे जिले की भाजपा समन्वय टोली के साथ भी बैठक करेंगे।जिले में जिस स्थान पर कार्यक्रम होगा, वहां के मंडल अध्यक्ष को भी इसकी सूचना दी जाएगी। मंत्री उस मंडल के किसी भी भाजपा कार्यकर्ता के घर पर भोजन या जलपान भी करेंगे। बड़ा सवाल यह है कि सत्तासीन भाजपा की सरकार में पिछले करीब 4 वर्ष से कार्यकर्ता हाशिए पर थे।उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही थी। मंत्री छोड़िए, विधायक तक कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं कर रहे थे, ऐसे में चुनाव की तैयारी के समय कार्यकर्ताओं का इतना सम्मान तमाम सवाल खड़े करता है।