Thursday, December 12, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया देहरादून फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ, इस एक्टर...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया देहरादून फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ, इस एक्टर के साथ ली लोगों ने खूब सेल्फी

एफ एन एन, देहरादून : देहरादून फिल्म फेस्टिवल के सातवें संस्करण का आगाज शुक्रवार (आज) से सिल्वर सिटी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया। फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि फेस्टिवल में फिल्म निर्माता एवं निर्देशक मधुर भंडारकर, रोहित बॉस रॉय, बिजेंद्र काला, करण प्रधान, शाहिद माल्या, रूपा गांगुली, दीपिका चिखलिया, एहसान कुरैशी आदि शिरकत कर रहे हैं। फेस्टिवल का अमर उजाला मीडिया पार्टनर है।

शर्मा ने बताया कि फेस्टिवल की शुरुआत पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव के विश्व कप जीतने पर आधारित फिल्म 83 से की जाएगी। तीन दिवसीय फेस्टिवल में पहली बार टैलेंट हंट का भी आयोजन किया जा रहा है। बताया कि देवभूमि में कला और कलाकारों की कमी नहीं है और यहां जो प्रतिभाएं हैं, उनको एक मंच मिल सके, इसलिए हर साल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा, जिसमें बॉलीवुड की नामी हस्तियां शामिल हो रही हैं।

बताया कि फिल्म के साथ इस बार टॉक शो भी होगा। कहा कि फेस्टिवल के दौरान फूड फेस्टिवल और लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। सिल्वर सिटी मॉल में आयोजित फूड फेस्टिवल में कई स्वादिष्ट भोजन के स्टॉल भी लगाए जा रहे, ताकि दर्शक फिल्मों का आनंद उठाने के साथ ही लजीज व्यंजनों का भी आनंद ले सकें।

उत्तराखंड टैलेंट हंट प्रोग्राम में बड़ी संख्या में बच्चों हिस्सा लिया। और अपनी प्रतिभा दिखाई। बॉलीवुड एक्टर विजेंद्र काला के पहुंचते ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड मच गई। देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म के इतिहास से संबंधित स्टॉल लगे हैं। स्टॉल में लोगों को तीन तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं।

स्टाल के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री में जॉब से संबंधित जानकारी दी जा रही है। दूसरा पूरे भारत में एंटरटेनमेंट से संबंधित सभी प्रकार की खबरों के विशेष रूप से बनाए गए पोर्टल के माध्यम से बताया जा रहा है। साथ ही सिनेमा जगत के इतिहास से भी लोगों को रूबरू होने का मौका मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments