एफएनएन, रुद्रपुर : देश भर में बहस का कारण बने यूपीए सरकार में कानून मंत्री रहे सलमान खुर्शीद की किताब व कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान का रुद्रपुर बीजीपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने तीखे शब्दों में विरोध किया है। ठुकराल ने कहा कि इन दोनों नेताओं के प्रदेश आगमन अथवा आमना-सामना होने पर इनका मुंह काला कर देने का बयान जारी किया है। आपको बता दें कि हाल ही में जारी हुई सलमान खुर्शीद की किताब ‘अयोध्या वर्डिक्ट’ में उन्होंने भारत के दक्षिणी विकाह्र्धरा वाले कुछ संगठनों की तुलना कट्टरपंथी बोको हराम व आईएसआईएस से की है। उनकी किताब आने के बाद से ही यह मुद्दा मीडिया में प्रमुखता से छाया हुआ है। इसके अलावा कांग्रेस नेता अल्वी ने उत्तर प्रदेश के संभल में अपने एक बयान में यह कहा कि ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाला हर व्यक्ति संत नहीं है। दोनों कांग्रेस नेताओं का विरोध शुरू हुआ तो विवादों में छाये रहने वाले रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल भी पीछे नहीं रहे।
अपनी दबंग हिंदूवादी छवि भुनाने के लिए ठुकराल ने तुरंत एक बयान जारी कर दिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 59 सेकंड के इस बयान में ठुकराल ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं के यह बयान देश के लिए सबसे ज्यादा घातक है जिसका विश्व के मानचित्र पर अच्छा सन्देश नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान की सीमा पर छोड़ देना चाहिए या फिर इन पर देशद्रोह का मुकदमा लगाना चाहिए। ठुकराल ने कहा कि यह दोनों लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त चुके हैं और इन्हें हिंदुत्व के विषय में ज्ञान नहीं है। यह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं और इन्हें भारत के संविधान पर व्विश्वास नहीं है। वही उन्होने साफ शब्दों में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह उत्तराखण्ड की भूमि पर जिस दिन आएंगे यहा उनको जिस दिन विवादित बयान देने वाले देश के पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद व राशिद अल्वी से आमना सामना हुआ तो उनका मुंह काला कर घुमाएंगे।