एफएनएन, रुद्रपुर : भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े शांतिपुरी निवासी संदीप कार्की की आप सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक संदीप का शांतिपुरी नंबर 2 में खनन पट्टा है। आज सुबह रास्ते को लेकर उसका वहीं के रहने वाले एक व्यक्ति से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि इस व्यक्ति ने अपना ट्रैक्टर रास्ते में खड़ा कर दिया।
संदीप ने विरोध किया तो विवाद कर रहे व्यक्ति के भाई ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से संदीप को गोली मार दी। गंभीर हालत में संदीप को रुद्रपुर शहर के मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।