
एफएनएन, रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की में एसटीएफ ने भू-माफिया का पर्दाफाश किया है। दरअसल, भाजपा पार्षद मनीष बॉलर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। भाजपा पार्षद मनीष बॉलर पर फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने का आरोप लगा है। पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसटीएफ ने जमीनी फर्जीवाड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस में भाजपा पार्षद मनीष बॉलर और उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि भाजपा पार्षद फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचते है। इसी बीच एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्षद को हिरासत में लिया है। मनीष बॉलर से पूछताछ की जा रही है। मनीष बॉलर नगर निगम वार्ड नंबर 38 के भाजपा से पार्षद है।
आरोप है कि मनीष बॉलर का कुख्यात अपराधी प्रवीण वाल्मीकि गैंग के साथ गठजोड़ है। वह जमीन कब्जाने के खेल में सक्रिय रहा है। भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी के बाद वाल्मीकि समाज के लोग भारी संख्या में गंगनहर कोतवाली पहुंचे और विरोध जताया। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

