जगनू खान, काशीपुर : काशीपुर में पिछले चार बार से भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को पार्टी हाईकमान ने विश्वास जताते हुए काशीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। इस दौरान टिकट मिलते ही जब त्रिलोक सिंह चीमा जी से प्रेस वार्ता की गई तो, उन्होंने कहां की मुझे राजनीति में 20 साल से राजनीति का अनुभव है, क्योंकि उनके पिता श्री ने राजनीति के में सारे गुण मुझे बताएं हैं, जिसका मैं प्रत्याशी बनने के बाद पूरा फायदा उठा ऊगा । एक सवाल के जवाब में जब उनसे कहां गया कि आप तो एक उद्योगपति हैं, राजनीति में कैसे नैया पार लगाएंगे, तो उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता के गुणों का फायदा राजनीति में उठाऊगा।
एक सवाल के जवाब काशीपुर से भाजपा प्रत्याशी तिलोक सिंह चीमा ने कहा कि मेरे पिताश्री काशीपुर में आई आई एम लेकर आए, मैं काशीपुर के लिए ऐम्स लाने की कोशिश करूंगा । जनता ने अगर मुझ पर विश्वास जताया तो मैं विधायक बनकर काशीपुर की कायाकल्प करने में पीछे नहीं हटूंगा और दशकों से चली आ रही जिले की मांग को भी मैं पूरा करने की कोशिश करूंगा। प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे जब पूछा गया कि इस बार आप की फाइट किससे रहेगी तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने आप में एक मजबूत पार्टी है जिसका किसी से कोई मुकाबला नहीं।