जुगनू खान, काशीपुर : काशीपुर से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए त्रिलोक सिंह चीमा ने आज चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आपको बता दें कि बीजेपी से चार बार से लगातार विधायक चले आ रहे हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचते हुए
चुनाव रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पांचवी बार काशीपुर में फिर से बीजेपी का परचम फहराया जाएगा वहीं इस दौरान उन्होंने काशीपुर में चली आ रही गुटबाजी पर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सारी नाराजगी को दूर कर लिया गया है और अब बीजेपी का कुनबा पहले की तरह मजबूती से चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए जुड़ गया है।
आने वाली 14 फरवरी को भाजपा पांचवी बार बीजेपी की झोली में यह सीट भी भाजपा के खाते में डालेगी और पुनः भाजपा की सरकार तो उत्तराखंड में बनेगी।