एफएनएन, लालकुआं : दो दिन तक मूसलाधार बारिश के चलते गौला नदी में आयी बाढ़ का कहर अभी जारी है। बाढ़ ने बिंदुखत्ता के इंद्रानगर द्वितीय में आवासीय भवन को चपेट में ले लिया है जबकि तीन मकान खतरे की जद में है। इसके चलते प्रभावितोंं ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है।पिछले दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से बुधवार को भी गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहता रहा। जिस कारण बिंदुखत्ता के तटवर्ती क्षेत्रों में जबरदस्त भूकटाव हो रहा है। इधर इंद्रानगर द्वितीय निवासी गणेश दत्त जोशी का मकान गौला नदी की बाढ़ में समा गया जबकि गोपाल शर्मा, हंसादत्त जोशी व ललित तिवारी की पूरी जमीन गौला में बहने के बाद पक्के मकान खतरे की जद में आ गए हैं।
तीनों घर गौला के इतने करीब हैं कि वह कभी भी नदी में समा सकते हैं। इसके चलते प्रभावित परिवारों ने स्कूल में शरण ली है। इधर गांव की सड़क भी कटने लगी है। इसके अलावा रोहित पांडेय, केवल जोशी, हरीश पांडेय समेत तमाम लोगों की कई एकड़ भूमि गौला में समा गई है। इसके अलावा बिंदुखत्ता के रावत नगर, खुरियाखत्ता समेत अन्य तटवर्ती क्षेत्रों में गौला नदी द्वारा जबरदस्त भूकटाव हो रहा है।
धान की फसल को भी भारी नुकसान
बिंदुखत्ता, बरेली रोड, गौलापार व चोरगलिया क्षेत्र में बरसात के चलते धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कई किसानों की फसल कटकर खेत में पड़ी है तो कई किसानों का मढ़ाई के बाद धान व भूसा खेतों में ही पड़ा है। भारी बरसात के चलते आई बाढ़ में सैकड़ों किसानों की फसल बह गई है। किसान हरीश भट्ट, रमेश बसवाल, नवीन नेगी, सोबन सिंह, गोबिंद जीना व पंकज चद्र समेत अन्य किसानों का कहना है कि पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया है। फसल खेतों में बिस्तर की तरह बिछ गई है। क्षेत्रवासियों ने सरकार से किसानों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। उल्लेखनीय है लालकुआं विस क्षेत्र की 20 हजार परिवार खेती पर निर्भर हैं।
आपदा पीडि़तों की मदद को उठे हाथ
आपदा पीडि़तों के लिए मदद के हाथ बढऩे लगे हैं। कांग्रेस नेता किरन डालाकोटी व संध्या डालाकोटी ने बिंदुखत्ता में गौला नदी की बाढ़ से बेघर हुए चार परिवारों को बिंदुखत्ता स्थित अपनी जमीन में मकान बनाने के लिए पांच पांच सौ स्क्यावर फीट जमीन देने का आश्वासन दिया है। जबकि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर पीडि़तों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल व कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर पीडि़तों से मुलाकात की।