एफएनएन, हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में मंडी समिति के निकट शुक्रवार सुबह ट्रक से कुचलकर तीनपानी निवासी नरेश पाल राजपूत (18) की मौत हो गई।
नरेश पाल अपने दोस्त के साथ बाइक से खेत पर परिजनों को खाना पहुंचाने जा रहे थे। मंडी समिति से कुछ आगे बाइक चला रहे नरेश तेज रफ्तार, अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक के पहिये तले कुचलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने हादसे को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक और उसके ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है।