Monday, October 27, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeHariyanaSTF को बड़ी सफलता, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी लखविंद्र उर्फ लाखा...

STF को बड़ी सफलता, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी लखविंद्र उर्फ लाखा को किया गिरफ्तार

एफएनएन, अंबाला : हरियाणा एसटीएफ की अंबाला यूनिट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी लखविंद्र उर्फ लाखा को गिरफ्तार किया है। लखविंद्र को 2023 में अंबाला के सेक्टर-9 पुलिस थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले के तहत पकड़ा गया है। उस पर अवैध हथियार रखने, धमकी देने, नुकसान पहुंचाने और साथियों के साथ मिलकर जबरन वसूली की कोशिश करने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, लखविंद्र को हाल ही में अमेरिका में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद 25 अक्टूबर 2025 को उसे भारत डिपोर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही हरियाणा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

लखविंद्र हरियाणा के कैथल जिले के तितरम गांव का रहने वाला है। वह 2022 से गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर अमेरिका में सक्रिय था। उस पर हरियाणा के पांच जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आज अंबाला कोर्ट में पेशी के बाद लखविंदर लाखा को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments